Staff Selection Commission ने SSC CGL Tier 1 2018-2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए 8.37 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। SSC CGL Tier 1 परीक्षा 4 जून से 13 जून 2019 तक आयोजित की गई थी।
परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। ग्रुप बी में उम्मीदवारों को 9300 – 34800 रुपये के पे बैंड पर नौकरी पर रखा जाएगा जबकि ग्रुप सी में उन्हें 5,200 रुपये से 20,200 रुपये के पे बैंड पर काम पर रखा जाएगा।
कटऑफ
* फाइनेंस एंड अकाउंट्स कैटेगरी में अनारक्षित के लिए कटऑफ 170 गई है।
* एससी वर्ग के लिए कटऑफ 148.97
* एसटी वर्ग के लिए कटऑफ 141.86
* ओबीसी वर्ग के लिए कटऑफ 165.00
स्टैटिस्टिक्स कैटेगरी कटऑफ
* अनारक्षित के लिए कटऑफ 165.96
* एससी वर्ग के लिए कटऑफ 140.11
* एसटी वर्ग के लिए कटऑफ 129.56
* ओबीसी वर्ग के लिए कटऑफ 162.35
Tier-II (Paper-I and Paper-II) में बैठने के लिए कटऑफ
* अनारक्षित के लिए कटऑफ 137.07
* एससी वर्ग के लिए कटऑफ 111.10
* एसटी वर्ग के लिए कटऑफ 103.22
* ओबीसी वर्ग के लिए कटऑफ 131.18
Tier-II की तिथि और एडमिट कार्ड
पहले चरण की परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। टायर – 2 के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले संबंधित रीजनल एसएससी की वेबसाइट्स पर जारी होंगे।