SSC GD Constable Revised Result 2019| स्टाफ सलेक्शन कमिशन (Staff Selection Commission) (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable) का रिवाइज रिजल्ट (Revised Result 2019) जारी कर दिया है। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिवाइज रिजल्ट 2019 को आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी की यह परिक्षा दी थी वो अपना रिवाइट स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां पर आप एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आपको बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट 20 जून को जारी किया गया था।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 5,35,169 अभ्यर्थियों ( महिला 68,781 एवं पुरुष 4,66,388) ने क्वालिफाइ किया है, जो कि पहले 5,34,052 अभ्यर्थियों (महिला 68,420 एवं पुरुष 4,65,632) ने कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के लिए क्वालिफाई किया था।
यह रिजल्ट सीएपीएफ (CAPFs) में जीडी (GD), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल (Assam Rifles) में राइफलमैन (जीडी) Rifleman (GD) की परीक्षा 2018 के लिए जारी किया गया था, जो 20.06.2019 को जारी हुआ था। जिसमें कुल 5,34,052 (महिला 68,420 और पुरुष 4,65,632) अभ्यर्थी फिजिकल इफिसियंसी टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए शोर्टलिस्ट हुए थे।
SSC GD कांस्टेबल का रिजल्ट इस तरह देखें…
स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
स्टेप 2 : SSC GD Constable Revised Result 2019 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3 : अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर/ रोल नम्बर और जन्म दिनांक एंटर करें
स्टेप 4 : Download and take a print out for future news