नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में धांधली के विरोध में धरना दे रहे छात्रों से मिलने शुक्रवार को धरना स्थल पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना।
कांग्रेस के तीन दिन के महा अधिवेशन की बैठक शुरू होने से पहले गांधी लोधी काम्पलेक्स में एसएससी कार्यालय के नजदीक धरना दे रहे युवकों के साथ धरना स्थल पर बैठे और परीक्षार्थियों से विचार विमर्श किया।
एसएससी परीक्षा में अनियमितता के विरोध में इन छात्रों का 18 दिन से धरना चल रहा है। इन छात्रों ने बृहस्पतिवार को पकौड़े बनाकर भी विरोध प्रदर्शन किया था।
गांधी ने एसएससी परीक्षा में धांधली के आरोप का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं और हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का उनका वादा महज जुमला साबित हुआ।