नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने एसआई (SI), एसआई सीआईएसफ (SI CISF) भर्ती परीक्षा के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sscer.org पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 200 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा चरण में लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी, जिसमें 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। तीसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट होगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sscer.org पर जाए।
- होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
- मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- जिसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।