जयपुर। राजस्थान में जयपुर के मालवीय नगर में स्थित सेंट एन्सलम स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने का मामला खुद सरकार के लिए सिर दर्द बन गया है। कांग्रेस के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनीश कुमार ने माध्यमिक शिक्षा के निदेशक नथमल डिडेल पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना तथ्यों के जाने एन्सलम स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित का पक्ष भी नहीं सुना गया।
अनीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में एन्सलम विद्यालय में एक शिक्षिका के पांच मिनट देर से आने पर फादर थॉमस मणिपरम्बिल ने उसे डाटा और उससे माफी मंगवाई। अन्य कर्मचारियों ने इस मामले को तूल दे दिया।
यह मामला मानवाधिकार आयोग में भी पहुंचा। इसके एक महीने बाद ही फादर थॉमस का स्थानांतरण कर दिया गया। इसी मामले में तीन चार दिन पहले शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने उक्त विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी।
उन्होंने बताया कि वह एन्सलम विद्यालय की प्रबंधन समिति और विद्यार्थियों के अभिभावकों को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिलेंगे।