दार एस सलाम। तंजानिया में पूर्वी क्षेत्र के एक स्टेडियम में चर्च सेवा आयोजन के दौरान भगदड़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि मोशी जिले के पास एक स्टेडियम में शनिवार को एक चर्च सेवा का आयोजन किया गया था जिसमें पूजा के बाद प्रसाद के तौर पर किए जाने वाले तेल के छिड़काव के लिए भगदड़ मच गई थी और इसमें 20 लोगों की मौत गई।
मोशी जिले के कमिश्नर किपी वारिबा ने बताया कि हादसे में 20 लोगों की मौत हुई हैं और 16 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में पांच छोटे बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान वहां सैकड़ों लोग जमा थे।
गौरतलब है कि पास्टर बोनिफेस मवमपोसा संस्था अक्सर ऐसे बड़े आयोजन करता रहता है जिसमें वह तेल प्रसाद के छिड़काव से श्रद्धालुओं के हर बीमारी से ठीक होने का दावा करता है। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।