मुंबई । देश में बीमा की पैठ बढ़ाने के मिशन के साथ देश में सबसे पुराने राष्ट्रीयकृत बैंक में से एक यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और भारत की पहली स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बैंकअश्योरेंस साझेदारी का एलान किया है।
इस समझौते पर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर-रिटेल मार्केटिंग विनोद बब्बर और स्टार हैल्थ के ज्वाइंट एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विश्वजीत मोहनोत ने 14 जनवरी 2019 को बैंक के मुख्यालय में एमडी और सीईओ अशोक कुमार प्रधान और यूबीआई और स्टार हैल्थ के अन्य शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। इस तरह बीमाकर्ता ने एक और कदम आगे बढा दिया है, क्योंकि यह उनकी तीसरी बैंकअश्योरेंस साझेदारी है।
इस बैंकअश्योरेंस साझेदारी के बाद यूनाइटेड बैंक की 1999 शाखाओं के जरिए इसके ग्राहकों को स्टार हैल्थ के विविध प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जाएंगे और इस तरह ग्राहकों की तमाम वित्तीय जरूरतें एक ही स्थान पर पूरी हो सकेंगी। बैंक के 89 से अधिक प्रशिक्षित और प्रमाणित निर्दिष्ट व्यक्ति स्टार हैल्थ के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के काम में जुटेंगे।
इस साझेदारी के बारे में टिप्पणी करते हुए यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक प्रधान ने कहा, ‘‘स्टार हैल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस जैसी कंपनी के साथ साझेदारी करते हुए हमें गर्व का अनुभव हो रहा है। स्टार हैल्थ एक ऐसी कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को सभी श्रेणियों के स्वास्थ्य बीमा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है। हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए और अधिक मूल्य जोड़ने का प्रयास करते हैं और स्टार हेल्थ के साथ यह सहयोग हमें वित्तीय उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने में मदद करेगा जो उनके लिए फायदेमंद हैं।‘‘
इस साझेदारी के बारे में बोलते हुए स्टार हैल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ मार्केटिंग आॅफिसर आनंद राॅय ने कहा, ‘‘यह सर्वविदित है कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया सबसे भरोसेमंद बैंकों में से एक है, जिसके पास देश के प्रत्येक राज्य में लगभग 45 मिलियन लोगों का एक विस्तृत ग्राहक आधार है।
स्टार हैल्थ में हम हमेशा से बीमा को हरेक व्यक्ति तक पहुंचाने में यकीन करते हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि देश को विकसित करने में स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। और यूनाइटेड बैंक के साथ इस साझेदारी को लेकर हमें विश्वास है कि हमें अपने मिशन को प्राप्त करने में एक कदम और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।‘‘