जयपुर । भारत के अग्रणी रेडियो नेटवर्क, रेडियो सिटी ने रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड्स 6 के ग्रांड फिनाले का भव्य आयोजन किया। अपनी तरह के इस अनूठे प्लेटफॉर्म पर विविध शैलियों और भाषाओं में स्वतंत्र संगीत को सम्मानित किया जाता है। आरसीएफए के ग्रांड फिनाले के लिए 6 शहरों में 6 लाईव गिग्स आयोजित करके संगीत की श्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन किया गया।
इस भव्य ग्रांड फिनाले का समापन 28 मार्च, 2019 को मुंबई में अवार्ड नाईट के साथ हुआ। मुंबई में हुए इस रोमांचक फिनाले में देश के सर्वश्रेष्ठ इंडी कलाकारों और परफॉर्मर्स जैसे सनम, एमिवे बंताई और प्रतीक कुहड़, अंकुर तिवारी को ज्यूरी एवं लोकप्रिय च्वाईस की श्रेणियों में पुरस्कार व उपाधियां दी गईं। इस अनूठी शाम का समां मोनिका डोगरा, एमिवे बंताई, अंतर्मन और डीजे पाश की मोहक प्रस्तुतियों ने बांध दिया। अद्वितीय प्रॉपर्टी, रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड्स ने एक बार फिर इंडी संगीत के क्षेत्र में प्रतिभाओं को सम्मानित करने की अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखा।
रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड्स देश के सभी हिस्सों से उभरते हुए संगीतकारों के लिए एक ऐसा मंच बन गया है, जहां वो अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। आरसीएफए के छठवें सीज़न को 11 श्रेणियों में 1200 प्रविष्टियां मिलीं। संगीत पर आधारित इन 11 श्रेणियों में हिपहॉप/रैप, लोक संगीत का फ्यूज़न, रॉक, मेटल एवं इलेक्ट्रॉनिका शामिल हैं।
जहाँ प्रशंसकों के बीच उत्साह चरम पर था, वहीं रेडियो सिटी में इंडी संगीतप्रेमियों द्वारा भारी संख्या में वोट और प्रतिभागिता दर्ज की गई। यह रेडियो सिटी के निष्ठावान प्रशंसकों की जबरदस्त संख्या और इस अद्वितीय प्रॉपर्टी की लोकप्रियता का प्रतिबिंब है। ज्यूरी द्वारा स्क्रीन की गई, गैर-संगीत की श्रेणियों में बेस्ट वीडियो, बेस्ट एलबम आर्ट, बेस्ट यंग इंडी आर्टिस्ट, बेस्ट इंडी कोलाबोरेशन और इंडी-जीनियस: पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड्स शामिल हैं।
एक और भव्य सीज़न संपन्न होने पर जागरण प्रकाशन लिमिटेड की सीओओ, डिजिटल मीडिया, मिस रचना कंवर ने कहा, ‘‘रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड्स नई एवं अभिनव प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए सबसे बड़ा मंच है। हमें देश में 1200 प्रतिभागियों के साथ आरसीएफए 6 में प्रतिभागिता और संलग्नता का स्तर पार कर लेने की खुशी है।
यह भारत में मौजूद विशाल प्रतिभा समूह का प्रमाण है। हमारी 6 साल की यात्रा बहुत शानदार रही है और हमें इन अवार्ड्स की लोकप्रियता देखकर गर्व होता है। आज हमने एक बेहतरीन सीज़न का समापन किया है, जिसका श्रेय हमारी ज्यूरी और संपूर्ण संगीत समुदाय को जाता है। हम खासकर नई प्रतिभाओं को इसके लिए धन्यवाद देते हैं, जो हमें सदैव प्रभावित करती आई हैं। हमें जो प्यार व सहयोग मिला है, उसके लिए हम आभारी हैं और आने वाले अनेक सीज़नों के साथ संगीतप्रेमियों का मनोरंजन करने के लिए आशान्वित हैं।
‘बेस्ट पॉप आर्टिस्ट’ अवार्ड जीतने पर बैंड सनम ने कहा, ‘‘नया संगीत बनाने की हमारी निरंतर जरूरत ने हमें ‘इतनी दूर’ ट्रैक का निर्माण करने और इस ओरिज़नल कृति के लिए ‘बेस्ट पॉप आर्टिस्ट’ अवार्ड जीतने में सहयोग किया। यह अवार्ड हमें ‘रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड्स’ जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म पर मिला है, जो हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हममें से अनेक, खासकर हमारे माता-पिता अपने घरों में रेडियो सुनकर बड़े हुए हैं। रेडियो अपनी शुरुआत से ही कलाकार समुदाय को सहयोग करके संगीतज्ञों को लोगों तक पहुंचने में मदद कर रहा है। हम हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमारे लिए वोट किया तथा हम आरसीएफए के भावी संस्करणों में संगीतकारों को और ज्यादा सफल होते देखने के लिए उत्साहित हैं।’’
विजेताओं में हिट फिल्म ‘गली ब्वॉय’ के 18-साँग्स साउंडट्रैक का म्यूज़िक सुपरविज़न करने वाले, अंकुर तिवारी को स्कोडाइंडी-जीनियस: पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सनम ने ‘इतनी दूर’ के लिए बेस्ट पॉप आर्टिस्ट (पॉपुलर च्वाईस) अवार्ड जीता।
हिपहॉप सेंसेशन एमिवे बंताई ने ‘जंप कर’ के लिए बेस्ट हिपहॉप आर्टिस्ट (पॉपुलर च्वाईस) अवार्ड हासिल किया। प्रतीक कुहड़ को ‘कोल्ड/मेस’ के लिए बेस्ट पॉप आर्टिस्ट (जजेस च्वाईस) और बेस्ट वीडियो (जजेस च्वाईस) का पुरस्कार दिया गया। पिछले विजेताओं की आरसीएफए की विविधतापूर्ण सूची में अनेक लोकप्रिय नाम, जैसे डिवाईन, बेनी दयाल, परवाज, स्वराथ्मा, पैपोन, मिडाईवलपंडित्ज़, द स्कैवेंजर्स, इंडस क्रीड, ड्युअलिस्ट इंक्वायरी, डॉन भट्ट और एफ16एस आदि शामिल हैं। रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड्स भारत का एकमात्र प्लेटफॉर्म रहा है, जो इंडी समुदाय में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाता है, ताकि वो मुख्य धारा के उद्योग में अपनी पहचान बना सकें।
रेडियो सिटी के बारे मेंः
म्युज़िक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड का एक भाग रेडियो सिटी जागरण प्रकाशन लिमिटेड की एक सब्सिडरी है। रेडियो सिटी भारत की पहली और सबसे पुरानी निजी एफएम रेडियो प्रसारणकर्ता है जो पिछले 16 सालों से रेडियो उद्योग में विशेषज्ञ है। निजी रेडियो स्टेशनों में रेडियो सिटी लगातार पहले नम्बर का रेडियो स्टेशन बनी हुई है।
श्रोताओं की औसत संख्या (प्रतिशत में) की बात करें तो बैंगलुरू में इसके श्रोताओं की हिस्सेदारी 24.17 फीसदी और मुम्बई में 17.10 फीसदी है। (स्रोत: टीएएम डेटा – रेडियो ऑडियो मेज़रमेंट, मार्केट्सः मुंबई एवं बैंगलोर टीजीः 12$ डेः पार्टः सोमवार से रविवार सुबह 12ः00 बजे-12ः00 बजे, स्थान सभी; अवधि, 30 दिसंबर 2012 से 21 जनवरी, 2017) और 31 मार्च 2017, के अनुसार रेडियो सिटी एजेड शोध में कवर किए गए 34 शहरों में 67 मिलियन से अधिक श्रोताओं तक पहुंची। (स्रोतः एजेड रिसर्च रिपोर्ट)।
म्युज़िक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के वर्तमान में 39 स्टेशन हैं जिनमें तीसरी प्रावस्था की बोली में अधिग्रहीत किए गए 11 नए स्टेशन भी शामिल हैं। अपने तीसरे चरण के विस्तार के बाद अब रेडियो सिटी कानपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, पटियाला, पटना, जमशेदपुर, नासिक, कोल्हापुर और मदुरई में उपलब्ध है।
रेडियो सिटी ने अद्वितीय व नया कंटेंट प्रदान करके एफएम रेडियो प्रोग्रामिंग के विकास को गति दी है। इस नेटवर्क ने रेडियो पर क्रमशः बब्बर शेर और लव गुरु के साथ एगोनी ऑन्टी का कॉन्सेप्ट व जबरदस्त हास्य-विनोद पेश किया। इसने रेडियो सिटी फ्रीडम अवार्ड्स प्रारंभ किया और उभरते गायकों को रेडियो सिटी सुपर सिंगर द्वारा एक मंच प्रदान किया।
यह भारत में अपनी तरह का पहला रेडियो टेलेंट शो था। अपने ‘रग रग में दौड़े सिटी’ सिद्धांत के साथ इस नेटवर्क ने स्थानीय दृष्टिकोण अपना लिया, जो श्रोताओं के दिलों से जुड़कर शहर के गौरव की भावना का विकास करता है, तथा स्थानीय संस्कृति व पसंद को ऑन-एयर प्रसारित करता है। यह नेटवर्क अपने डिजिटल इंटरफेस, www.radiocity.in के माध्यम से 43 अन्य वेब-स्टेशनों के साथ टेरेस्ट्रियल प्रोग्रामिंग प्रदान करता है।
‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट’ द्वारा कराए गए अध्ययन में रेडियो सिटी लगातार ‘इंडियाज़ बेस्ट कंपनीज़ टू वर्क फॉर’ की सूची में अपनी जगह बना रहा है। यह नेटवर्क मीडिया उद्योग में बार बार सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में आ चुका है। 2018 में कंपनी को सातवीं बार सूची में शामिल किया गया, जीपीटीडब्लू सर्वे के अनुसार, रेडियो सिटी मीडिया एवं एंटरटेनमेंट उद्योग तथा बेस्ट कॅरियर मैनेजमेंट के लिए ‘100 बेस्ट कंपनीज़ टू वर्क’ की सूची में 8 वें स्थान पर है।