Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
किसानों से अफीम की खरीद शुरू, 229 गांवों के लगभग 4400 किसानों से अफीम की खरीद की जाएगी
होम Rajasthan Jaipur किसानों से अफीम की खरीद शुरू, 229 गांवों के लगभग 4400 किसानों से अफीम की खरीद की जाएगी

किसानों से अफीम की खरीद शुरू, 229 गांवों के लगभग 4400 किसानों से अफीम की खरीद की जाएगी

0
किसानों से अफीम की खरीद शुरू, 229 गांवों के लगभग 4400 किसानों से अफीम की खरीद की जाएगी
50 kg of opium seized, four accused arrested in kota

50 kg of opium seized, four accused arrested in kota

जयपुर-राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सिंगोली में नारकोटिक्स विभाग की ओर से अफीम उत्त्पादक किसानों से अफीम खरीद करने का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। जिला अफीम अधिकारी सी एस प्रसाद ने बताया कि सिंगोली चारभुजा स्थित अफीम तोल केंद्र पर आगामी 14 अप्रैल तक छह तहसीलों रावतभाटा, बेगूं, मांडलगढ़, कोटड़ी, जहाजपुर, बिजौलियां के 229 गांवों के लगभग 4400 किसानों से अफीम की खरीद की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अफीम तोल केन्द्र पर प्रतिदिन चार सौ किसानों की अफीम का तोल किया जायगा। उन्होंने बताया कि तोल केंद्र की सभी गतिविधियों पर सी सी टी वी कैमरे से नजर रखी जायगी। इसके लिए आठ सीसीटीवी कैमरे तोल केंद्र के विभिन्न स्थलों पर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्वालियर, दिल्ली तथा कोटा में बैठे विभाग के उच्च अधिकारी ऑनलाइन से इन कैमरों की रिकॉडिंग देख सकेगें।