Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर में गोले में रहो अभियान की शुरूआत - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur जयपुर में गोले में रहो अभियान की शुरूआत

जयपुर में गोले में रहो अभियान की शुरूआत

0
जयपुर में गोले में रहो अभियान की शुरूआत
Start of the campaign in Gole in Jaipur
Start of the campaign in Gole in Jaipur
Start of the campaign in Gole in Jaipur

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर इसके बचाव के लिए गोले मे रहो अभियान की शुरुआत की गई हैं।

जयपुर यातायात पुलिस, नगर निगम ग्रेटर एवं माय एफएम के संयुक्त तत्वावधान में अजमेरी गेट स्थित यादगार पर गाेले में रहो अभियान की शुरूआत की गयी। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश एवं पुलिस आयुक्त यातायात आदर्श सिधु के निर्देशन में आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात सतवीर सिंह ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढता जा रहा है। इसके बचाव के उद्देश्य से लाेगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई हैं। इसके तहत लाेगों को आपस में सामाजिक दूरी बनाते हुए गोले में रहने के लिए प्रेरित किया जायेगा ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव किया जा सके।

आमजन से अपील भी की गई है कि बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गोले में ही रहें साथ ही मास्क अवश्य पहनें। नगर निगम ग्रेटर मालवीय नगर क्षेत्र के उपायुक्त सुरेश चौधरी ने कहा कि काेरोना संक्रमण कि स्थिति भयावह होती जा रही है। इस समय कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है अतः आमजन मास्क पहन कर उचित दूरी बनाये रखते हुए गोले में रहें। उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर गोले बनाये जा रहें है ताकि लोग गोले में ही खड़े हाेकर उचित दूरी बनाये रख सके।

इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा यातायात पुलिस की कोरोना जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।