नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में 35 आधार अंकों की कटौती करने के कुछ घंटे के भीतर ही देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सीमांत लागत ब्याज दर (एमसीएलआर) में 15 आधार अंकों की कमी करने की घोषणा की जिससे उसके ऋण सस्ते हो गए हैं।
बैंक ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह कटौती 10 अगस्त से प्रभावी होगी। इसके तहत उसने एक वर्ष के एमसीएलआर को 8.40 प्रतिशत से कम कर 8.25 प्रतिशत कर दिया है।
बैंक चालू वित्त वर्ष में लगातार चौथी बार एमसीएलआर में कटौती की है। आज की इस कटौती के बाद बैंक आवास ऋण 10 अप्रेल 2019 के बाद से अब तक 35 आधार अंक सस्ता हो चुका है। इसके अतिरिक्त बैंक 01 जुलाई 2019 से रेपो लिंक्ड आवास ऋण भी उपलब्ध करा रहा है।
उसने कहा कि आज नीतिगत दरों में की गई कटौती के मद्देनजर कैश क्रेडिट/ओवर ड्राफ्ट के लिए उसकी रेपो लिंक्ड लैंडिंग दर (आरएलएलआर) 01 सितंबर से संशोधित होकर 7.65 प्रतिशत हो जाएगी।
बैंक ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में की गई कटौती का पूरा लाभ देने की पेशकश करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में एक लाख रुपए से अधिक के कैश क्रेडिट/ओवर ड्राफ्ट पर आरआरएलआर में 85 आधार अंकों की कमी की जा चुकी है।