नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)विश्व स्तर के शीर्ष बैंकों की श्रेणी में 53वें स्थान पर पहुंच गया है।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसबीआई की सूचना के अनुसार इंटरनेशनल फाइनेनशियल अफेयर्स पब्लिकेशंन द्वारा प्रकाशित ‘द बैंकर’ के जुलाई संस्करण में यह जानकारी दी गयी है।
उन्होंने कहा कि एसबीआई के साथ उसके सहयोगी स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ जयपुर एंड बीकानेर आदि का इसके साथ विलय किया गया जिसके बाद बैंक में इनकी 6950 शाखाओं का विलय हो गया। विलय के दौरान किसी सहयोगी बैंक के किसी कर्मचारी को हटाया नहीं गया।
इस विलय के बाद इस वर्ष 31 मार्च तक एसबीआई की कुल 22 हजार 414 शाखाएं हो गयी हैं जिनमें एक लाख 56 हजार 964 कर्मचारी तथा एक लाख सात हजार 77 अधिकारी शामिल हैं। विलय से पहले एसबीआई की कुल शाखा 17 हजार 170, कुल कर्मचारी एक लाख 28 हजार 526 और कुल अधिकारी 81 हजार 41 थे।