नयी दिल्ली सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सीमांत लागत ब्याज दर (एमसीएआर) में 10 आधार अंकों की कमी करने की घोषणा की है जिससे उसके ऋण अब सस्ते हो जायेंगे।
बैंक ने बुधवार को यहाँ जारी बयान में कहा कि यह कमी 10 अक्टूबर से प्रभावी हो जायेगी। इस कटौती के बाद बैंक का एक वर्ष का एमसीएलआर अब 8.15 प्रतिशत से घटकर 8.05 प्रतिशत हो जायेगा।
रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में की जा रही कमी के मद्देनजर स्टेट बैंक चालू वित्त वर्ष में अब तक एमसीएलआर में पाँच बार कमी कर चुका है।
इसके साथ ही बैंक ने बचत जमा पर भी ब्याज दरों में कमी करने की घोषणा की है। बैंक ने एक लाख रुपये तक के जमा पर ब्याज दर को 3.50 प्रतिशत से कम कर 3.25 प्रतिशत कर दिया है। एक लाख रुपये से अधिक के जमा पर अभी तीन प्रतिशत ब्याज है। इसके अतिरिक्त बैंक ने सावधि जमा दरों में भी कटौती की है। एक वर्ष से लेकर दो वर्ष से कम अवधि पर ब्याज दर में 10 आधर अंकों की कमी गयी है।