मुम्बई । सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) ने बेंचमार्क उधारी दर (एमसीएलआर) में 20 आधार अंकों की बढोतरी की घोषणा की है, जिससे आवास और वाहन रिण आदि महंगे हो गये हैं। दरों में बढोतरी एक सितंबर से प्रभावी हो गयी है।
बैंक की बेवसाइट के मुताबिक एक साल की अवधि का एमसीएलआर अब 8.25 प्रतिशत से बढ़कर 8.45,दो साल की अवधि का 8.35 से बढ़कर 8.55, तीन साल का 8.45 से बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही ओवरनाइट की अवधि का एमसीएलआर 7.90 से 8.10, एक माह की अवधि का 7.90 से बढ़कर 8.10 और तीन माह की अवधि का 7.95 से बढ़कर 8.15 हो गया है।