Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
State Bank of Pakistan governor Tariq Bajwa asked to resign, FBR chairperson removed post asad umar exit-स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान गवर्नर तारिक बाजवा को इस्तीफा देने की हिदायत - Sabguru News
होम World Asia News स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान गवर्नर तारिक बाजवा को इस्तीफा देने की हिदायत

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान गवर्नर तारिक बाजवा को इस्तीफा देने की हिदायत

0
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान गवर्नर तारिक बाजवा को इस्तीफा देने की हिदायत
SBP governor asked to resign, FBR chairperson removed post-Asad Umar exit
SBP governor asked to resign, FBR chairperson removed post-Asad Umar exit

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने हाल में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद बैकिंग क्षेत्र में उच्च स्तर पर हुए बड़े उलटफेर में स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के गवर्नर तारिक बाजवा से इस्तीफा देने को कहा गया जबकि फेडरल बोर्ड आफ रेवेन्यू अध्यक्ष जेहनजेब खान का तबादला कर दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शुक्रवार को यह उलटफेर हुआ। डाॅ. रेजा बाकिर जो वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में कार्यरत हैं, उनके देश के केंद्रीय बैंक का प्रमुख बनने की उम्मीद है।

बाजवा तीन वर्ष के लिए एसबीपी के प्रमुख बनाए गए थे और उनका कार्यकाल अगले वर्ष छह जुलाई तक था। उन्हें इस पद पर पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सात जुलाई 2017 को तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय सूत्रों के अनुसार खान ने परिसंपत्ति घोषणा योजना को अपनाने से इंकार करते हुए यह दावा किया था कि यह योजना प्रधानमंत्री के निर्देशों पर तैयार की गई है। सूत्रों का कहना है कि एफबीआर प्रमुख के योजना को अमल में लाने से मना करने पर प्रधानमंत्री नाराज थे।

पिछले महीने मंत्रिमंडल फेरबदल में वित्त मंत्री असद उमर ने मंत्रिमंडल बदले जाने की पेशकश पर इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री ने हालांकि शुक्रवार को फिर कहा कि श्री उमर मंत्रिमंडल में फिर शामिल होंगे।