Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में राज्य निवार्चन विभाग ने जारी किया पंचायत चुनावों के परिणाम - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur राजस्थान में राज्य निवार्चन विभाग ने जारी किया पंचायत चुनावों के परिणाम

राजस्थान में राज्य निवार्चन विभाग ने जारी किया पंचायत चुनावों के परिणाम

0
राजस्थान में राज्य निवार्चन विभाग ने जारी किया पंचायत चुनावों के परिणाम
State election department released results of panchayat elections in Rajasthan
State election department released results of panchayat elections in Rajasthan
State election department released results of panchayat elections in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में हुए आम चुनाव के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए।

चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि परिणामों के अनुसार जिला परिषद की 636 सदस्यों में से कांग्रेस को 252, भारतीय जनता पार्टी को 353, आरएलपी को 10, सीपीआईएम को दो और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या दो के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका।

उक्त निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर 10 दिसंबर को प्रातः 7.30 से 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान होने के कारण झालावाड़ जिले में प्रमुख पद के लिए 11 दिसंबर और उप प्रमुख पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा।

मेहरा ने बताया कि इसी तरह 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से कांग्रेस को 1852, भारतीय जनता पार्टी को 1989, बसपा को पांच, आरएलपी को 60, सीपीआईएम को 26 और 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

उन्होंने बताया कि प्रधान तथा प्रमुख का चुनाव (झालावाड़ को छोड़कर) 10 दिसंबर और उप प्रधान तथा उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा।