Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
State gevernment give landuse change permission in sirohi - Sabguru News
होम Breaking सिरोही में स्टेडियम की राह खुली, 51 बीघा जमीन आवंटित

सिरोही में स्टेडियम की राह खुली, 51 बीघा जमीन आवंटित

0
सिरोही में स्टेडियम की राह खुली, 51 बीघा जमीन आवंटित
Demo pic stadium in
Demo  pic stadium  i
Demo pic stadium in

सबगुरु न्यूज-सिरोही, 12 दिसम्बर। राज्य सरकार ने सिरोही जिला मुख्यालय पर खेल स्टेडियम निर्माण के लिए सिरोही जिला कलेक्टर द्वारा 51 बीघा भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी।

जिला कलेक्टर सिरोही ने अपने पत्र क्रमांक 4255 दिनांक 19.11.2019 के जरिये खेल स्टेडियम के भूमि आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया था। विधायक संयम लोढा ने बताया कि मौजा माण्डवा में जिला स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि आवंटन के लिए मौजा मांडवा, तहसील सिरोही के खसरा नंबर 858 रकबा 4.6500 हैक्टेयर भूमि किश्म गोचर में से रकबा 3.7900 हैक्टेयर, खसरा नंबर 860 रकबा 3.6500 हैक्टेयर भूमि किस्म गोचर में से 3.6500 हैक्टेयर तथा खसरा नंबर 861 रकबा 0.1600 हैक्टेयर भूमि किस्म गोचर में से 0.1600 हैक्टेयर भूमि साथ ही खेल स्टेडियम के रास्ते हुए मौजा माण्डवा के खसरा नंबर 865 रकबा 2.04 हैक्टेयर में से 400गुुणा 10= 4000 वर्गमीटर (0.40 हैक्टेयर) कुल रकबा 7.6000$0.4000= 8.0000 हैक्टेयर गोचर भूमि का आवंटन किया है।

राजस्थान काश्तकारी (सरकारी) नियम 1955 के नियम 7 के प्रावधानुसार भूमि वर्गीकरण परिवर्तन करने एवं इसकी क्षतिपूर्ति मौज माण्डवा के खसरा नंबर 508 किस्म गै.मु. मगरी रकबा 7.60 हैक्टेयर एवं ग्राम माण्डवा के ही खसरा नंबर 426 रकबा 0.40 हैक्टेयर किस्म बंजर राजकीय बिलानाम भूमि को चारागाह दर्ज करने की सहमति निर्देशानुसार एतदद्वारा प्रदान की जाती है।

उक्त भूमि को विभागीय अधिसूचना दिनांक 05.12.2010 के तहत स्थानीय निकाय को हस्तानान्तरित की जाकर प्रकरण में आवंटन संबंधी अग्रिम कार्यवाही करने एवं साथ ही यह भी सुनिश्चित कर चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु प्रस्तावित भूमि विभागीय परिपत्र दिनांक 19.09.2019 के प्रावधानो के अनुरूप है। यदि नही है, तो अपने स्तर पर परिपत्र दिनांक 19.09.2019 में वर्णित निर्देशो के अनुरूप चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति अन्य भूमि से कर ले। लोढा ने इस आवंटन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्यमंत्री हरीश चौधरी का आभार प्रकट किया।