Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राज्य सरकार में नहीं है कोरोना से लड़ने की प्रतिबद्धता : सतीश पूनियां - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur राज्य सरकार में नहीं है कोरोना से लड़ने की प्रतिबद्धता : सतीश पूनियां

राज्य सरकार में नहीं है कोरोना से लड़ने की प्रतिबद्धता : सतीश पूनियां

0
राज्य सरकार में नहीं है कोरोना से लड़ने की प्रतिबद्धता : सतीश पूनियां

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.सतीश पूनियां ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्च पर विफल बताते हुए कहा कि राज्य सरकार में कोरोना से लड़ने की कोई प्रतिबद्धता नहीं है।

डा. पूनियां ने आज यहां वीडियो कांफ्रेंस से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा संकट की इस घड़ी में एक लोककल्याणकारी सरकार के रूप में नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, अलग-अलग मद में राज्यों को भरपूर सहायता देने के बाद, देश के हर वर्ग के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का एलान किया।

उन्होंने कहा कि इस पैकेज के माध्यम से संकट में आई लघु मध्यम और सूक्ष्म इकाइयों को सम्बल देने के लिए तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान कर इनमें काम कर रहे लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा की है।

उन्होंने देश के आधारभूत ढाँचे को फिर से खड़ा करने के लिए अनेक घोषणाएँ की, किसानों , सड़क पर छोटा-मोटा करने वाले कामगारों, मछुवारों, पशुपालकों, को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए लाखों करोड़ रुपए का प्रावधान किया।

डा.पूनियां ने कहा कि देश के करोड़ों सामान्य परिवारों को उज्जवला योजना में तीन महीने तक मुक्त रिफिलिंग, करोड़ों जन-धन खातों में प्रतिमाह 500 रुपए, किसान सम्मान निधि में करोड़ों किसानों के खाते में 2 हजार रुपए डाले, साथ ही एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाने वाले सभी प्रवासियों को दो माह का मुक्त राशन देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत सरकार से मांग की थी प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए ट्रेन उपलब्ध करवाई जाए। भारत सरकार ने उनकी मांग पूरी करते हुए उन्हें आश्वस्त कर दिया की जितनी ट्रेन राजस्थान को चाहिए उतनी वो देंगे। पर मुख्यमंत्री ने अभी तक केवल 24 ट्रेन मांगी है। देश के दूसरे राज्य ज्यादा से ज्यादा ट्रेन भारत सरकार से लेकर अपने राज्यों के निवासियों को ला रहे है।

उन्होंने कहा कि रेलवे इन प्रवासियों के किराए में 85 प्रतिशत की सब्सिडी दे रहा है, राज्य सरकार बचे 15 प्रतिशत की टिकिट पर अपनी मोहर लगा कर प्रवासियों को दे रही है।

यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा