अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर उसे गुमराह करने का आरोप लगाया है।
सांसद चौधरी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में खरीफ की फसल कटने को आई है। बाजरा, मक्का, ज्वार, जौ व धान की यहां बड़ी मात्रा में पैदावार है बल्कि देश का 66 प्रतिशत बाजरा तो राजस्थान में ही होता है।
केंद्र की मोदी सरकार ने किसान हित में राज्य सरकारों को निर्देशित किया है कि वे किसानों की फसल की खरीद करें ताकि काश्तकारों को नुकसान न हो लेकिन राज्य सरकार का किसानों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है। गहलोत सरकार किसानों के हित में सोच नहीं रही है।
चौधरी ने राज्य सरकार से मांग की कि किसानों को उनकी फसल के सही दाम दिलाए ताकि किसान को उसकी फसल का वास्तविक मूल मिल सकें और उसे नुकसान न हो। उन्होंने राजस्थान सरकार से तीर्थराज पुष्कर में पुष्कर पशु मेला भराए जाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि इसके जरिए भी किसानों और पशुपालकों को रोजगार के अवसर मिलते हैं तथा नया पशुधन खरीदने अथवा बेचने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना नियमों के तहत पुष्कर मेला आयोजित करें।