Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
State government reserved 40 hectares Land for new industrial area in Sirohi tahsil - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur सिरोही विधानसभा के इस क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

सिरोही विधानसभा के इस क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

0
सिरोही विधानसभा के इस क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
सिरोही तहसील के चडुआल में औद्योगिक क्षेत्र के लिए आरक्षित भूमि
सिरोही तहसील के चडुआल में औद्योगिक क्षेत्र के लिए आरक्षित भूमि

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। सिरोही विधानसभा का दूसरा औद्योगिक क्षेत्र सिरोही तहसील में खुलेगा। इससे पहले कोरोना काल में शिवगंज तहसील में प्रवासी सिरोही- जालोर वासियों के लिए इमिटेशन ज्वेलरी के लिए औद्योगिक क्षेत्र शुरू किया गया था।

सिरोही तहसील का ये औद्योगिक क्षेत्र चडुआल में खुलेगा। इस नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर 40 हैक्टेयर भूमि की स्वीकृति प्रदान की। विधायक संयम लोढा ने स्वीकृति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्व मंत्री रामलाल जाट का आभार जताया।

<span;>मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की पालना में गोल गांव में भूमि का आवंटन किया गया था लेकिन, भूमि पर स्टे आ जाने के कारण जिला कलक्टर द्वारा चडुआल तहसील सिरोही में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर 40 हैक्टेयर भूमि आरक्षित किये जाने को लेकर जिला कलक्टर द्वारा भेजे गये
प्रस्ताव को राजस्व विभाग राजस्थान सरकार ने स्वीकृति प्रदान की।

राज्य सरकार के विशिष्ट शासन सचिव विश्व मोहन शर्मा ने जिला कलक्टर सिरोही को पत्र जारी कर सिरोही तहसील मौजा चडुआल के खसरा नंबर 293 किस्म बंजर की कुल भूमि 46.7000 हैक्टेयर में से 40 हजार हैक्टेयर भूमि की किस्म को खारिज कर राजस्थान भू राजस्व अधिनियम के तहत औद्योगिक प्रयोजनार्थ आरक्षित करने की राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की।

रीको महाप्रबंधक मनोज त्यागी ने बताया कि प्लान तैयार होते ही सडक, पानी, बिजली इत्यादि की लाईने बनाकर विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना के लिए भूमि के आवंटन के संबंध में कार्यवाही शुरू होगी जिससे सिरोही जिले में रोजगार के अवसर बढेगे।