जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर, पाली, बालोतरा और बिठुजा में हर साल 22,000 करोड़ का टैक्सटाइल कारोबार होता है। भारत सरकार ने 7 टैक्सटाइल मेगा पार्क घोषित किए हैं।
यदि आने वाले समय में यहां टैक्सटाइल पार्क बनता है तो निश्चित रूप से क्षेत्र में व्यापार और व्यवसाय बढ़ेगा तथा 4 लाख नए रोजगार सृजित होंगे। चूंकि, राज्य सरकार को ही अनुशंसा और स्थान का चयन करना है, इसलिए राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव आएगा तो पूरी ऊर्जा के साथ उस पर काम करेंगे।
जांच एजेंसियां कर रहीं काम
महाराष्ट्र में राजस्थान मूल के व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत के प्रकरण और पुलिस अधिकारी सचिन वझे की गिरफ्तारी के सवाल पर शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से कहीं ना कहीं साजिश हुई है। मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हुई है। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी होगा।
करणी माता की कनक दंडवत यात्रा में शामिल हुए शेखावत
केंद्रीय मंत्री शेखावत रविवार को पोकरण के चोक गांव में करणी माता की कनक दंडवत यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि मैंने मां के दर्शन कर उनसे कोरोना की वैश्विक आपदा का अंत कर क्षेत्रवासियों की रक्षा करने की प्रार्थना की।
शेखावत ने कहा कि विश्व कल्याण और सूखी खेजड़ी नेहडी जी के वृक्ष को पुनः हरा-भरा करने की आकांक्षा के साथ जयपुर से जैसलमेर तन्नोट तक की यात्रा करने का मां करणी के भक्त डॉ. गुलाब सिंह का प्रण जल्द ही संपन्न होगा। डॉ. साहब को इस साधना का फल शीघ्र मिलेगा। मां अपने भक्तों पर कृपा अवश्य बरसाएंगी।