जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. पूनियां ने कहा है कि राज्य सरकार पैट्रौल डीजल पर वैट कम करके जनता को राहत दे।
पूनियां ने आज जारी बयान में कहा कि पूरे देश में राजस्थान में डीजल-पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट है, जिससे यहां आमजन को महंगा डीजल-पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैट कम करने की बजाय केन्द्र सरकार पर तोहमत लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट है, जो देश के अन्य सभी राज्यों की तुलना में बहुत अधिक है। उन्होंने गहलोत से आमजन को राहत देने के लिये डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग की।
पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत खुद की सरकार की असफलताओं को छुपाने के लिए केन्द्र सरकार पर झूठे एवं तथ्यहीन आरोप लगाते हैं। उन्होंने कोरोना सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर केन्द्र पर जो आरोप लगाए हैं उनमें कोई दम नहीं है और राज्य में कोरोना कु-प्रबन्धन से बढ़ते मामलों से ध्यान हटाने के लिए गहलोत केन्द्र पर बार-बार झूठे आरोप लगाते रहते हैं। यह उनकी आदत बन चुकी है।
इससे पहले पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में केन्द्र सरकार के अधिकारियों के कामकाज के तौर-तरीकों में सुधार करने के लिए ‘कर्मयोगी योजना’ को मंजूरी दिए जाने पर उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि इससे सिविल सेवा के अधिकारियों को और अधिक रचनात्मक, कल्पनाशील, अभिनव बनाने से आमजन को अधिक राहत मिलेगी।