अजमेर। राजस्थान के पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि प्रदेश के एपीएल श्रेणी के कार्डधारियों को भी राशन उपलब्ध कराया जाए।
अजमेर उत्तर से विधायक देवनानी ने कहा कि लाॅकडाउन की लम्बी अवधि में रोजगार एवं कमाई के अभाव में मध्यमवर्गीय परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है जिससे इन्हें राशन के लिए दर-दर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
उन्होंने गहलोत से दैनिक मजदूरी द्वारा अपनी आजीविका चलाने वाले कामगार लोगों को कर्नाटक, उत्तर प्रदेश आदि अन्य राज्यों की तरह आर्थिक पैकेज स्वीकृत करते हुए उनके खातों में पांच-पांच हजार रूपए जमा कराने का आग्रह भी किया।
देवनानी ने अजमेर के जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि अधिकारियों का ध्यान केवल चिकित्सा मंत्री की सेवा में रहता है जबकि आमजन की कोई सुनवाई नहीं होती। प्रशासन ने अजमेर जिले में डीएमएफटी फण्ड की सारी राशि केकड़ी क्षेत्र को अलाॅट कर दी जबकि इससे जेएलएन अस्पतलाल की स्थिति सुधारी जा सकती थी।