अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों के उन्नयन के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। हमने स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने का अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे चाहती है कि राजस्थान खेल महाशक्ति के रूप में देश में उभरे।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने आज राज्य स्तरीय स्कूली बेडमिंटन एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में देवनानी ने कहा कि राजस्थान को खेल महाशक्ति के रूप में उभारने के लिए हमने पूरी गम्भीरता के साथ काम शुरू किया है। स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तलाशा और तराशा जा रहा है। प्रतिभाशाली युवाओं को संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों में खेल उपकरण खरीदने के लिए करोड़ों रूपए का बजट निर्धारित किया है। प्रत्येक स्कूल को 25 हजार रूपए दिए गए हैं। राजस्थान की कई खेल प्रतिभाएं अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। हमारा प्रयास है कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, दक्षिण भारत की तरह राजस्थान के खिलाड़ी भी आगे आए। इसके लिए नीति बनाकर काम किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।