नसीराबाद। पत्रकारों का राज्य स्तरीय सम्मेलन 13 अप्रेल को वीर तेजाजी बासक बाबा धाम रामपुरा में होगा।
ग्रामीण पत्रकार समिति के जिलाध्यक्ष किशन अवतार पारीक और नसीराबाद उपखण्ड के अध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार ने बताया कि अगले माह 13 अप्रेल को वीर तेजाजी बासक बाबा धाम के गादीपति रतन लाल प्रजापति एवं ग्रामीण पत्रकार समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया की देश के पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा तो जाता है लेकिन पत्रकार वर्ग आज भी मुश्किल भरे दौर से गुजर रहा है। यह वर्ग कई अपेक्षित सरकारी सुविधाओं से वंचित है जिस पर पत्रकारों का अधिकार है।
इन्ही कारणों से पत्रकारों ने विभिन्न संगठनों से जुड़कर समय समय पर अपने अधिकारों और सुविधाओं को पाने के लिए आवाज बुलंद की मगर अपेक्षित लाभ आज दिन तक नहीँ मिल पाया। इसी विषय को लेकर ग्रामीण पत्रकार समिति सभी संगठनों को साथ लेकर रामपुरा धाम से अपनी आवाज बुलंद कर अपने अधिकारों के लिए आगाज करेंगे। पत्रकार सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को रामपुरा धाम में इसकी रुपरेखा तैयार की गई और जिम्मेदार जीपीएस पत्रकारों को जिम्मेवारियां सोंपी गई।
इस मौके पर गादीपति रतन लाल प्रजापत, मोहनलाल शर्मा, जिले के विभिन्न उपखण्डों से सत्यनाराण वैष्णव, नरेंद्र आचार्य, मुकेश वैष्णव, राजेश वर्मा, पूरनमल उदय, बालकिशन शर्मा, विजय पाराशर, जीवराज प्रजापत, रामावतार जांगिड़, कमलेश उदय, मनोज शर्मा, सांवर लाल प्रजापत, सत्यनारायण रोल्या, सुरेन्द्र सिंह रावत, महेंद्र प्रजापत, गिरधारी प्रजापत और भगवान वैष्णव आदि उपस्थित थे।