जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने राजकीय निवास से स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए राज्यस्तरीय जागरूकता एवं निःशुल्क मास्क वितरण अभियान का शुभारम्भ किया।
सामाजिक संगठन ‘आह्नवान’ जन कल्याण एवं सेवा समिति द्वारा शुरू किये जा रहे इस अभियान की शुरूआत करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि यह शुभ है कि सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी इस दिशा में आगे आ रहे हैं। सामाजिक सरोकारों के लिए सभी को जागरूक होकर आगे आने की जरूरत है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को ‘आह्नवान जन कल्याण एवं सेवा समिति’ के मीडिया प्रभारी नफीस आफरीदी ने बताया कि अभियान के तहत शुरू में जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, नागौर, जालोर, अलवर-दौसा और पाली में स्वाइन फ्लू बचाव एवं मास्क वितरण का कार्य किया जाएगा।