Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उदयपुर में मिट्टी एवं फाईबर से निर्मित 65 संतों की मूर्तियों का म्यूजियम - Sabguru News
होम Latest news उदयपुर में मिट्टी एवं फाईबर से निर्मित 65 संतों की मूर्तियों का म्यूजियम

उदयपुर में मिट्टी एवं फाईबर से निर्मित 65 संतों की मूर्तियों का म्यूजियम

0
उदयपुर में मिट्टी एवं फाईबर से निर्मित 65 संतों की मूर्तियों का म्यूजियम

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में प्रताप सेलिब्रिटी वेक्स म्यूजियम की ओर से मिट्टी एवं फाईबर से निर्मित किये गये 65 संतो की मूर्तियों के साथ शहर में संत म्यूजियम की आज से शुरूआत हुई।

गुलाबबाग स्थित समोर बाग में आयोजित म्यूजियम के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येन्द्र साहू, विशिष्ठ अतिथि चितलवाना के प्रधान हिन्दुसिंह चौहान, चितलवाना के विद्यालय के प्राचार्य भारू मंजू ने फीता काटकर किया।

म्यूजियम के निदेशक प्रताप विश्नेाई ने बताया कि विश्व में हॉलीवुड व बॉलीवुड के स्टेच्यू सभी जगह उपलब्ध है लेकिन संतों के स्टेच्यू कहीं देखनें को नहीं मिलते हैं। टूरिज़्म क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के म्यूजियम की आवश्यकता थी।

आर्किटेक्ट कमलेश शर्मा ने बताया कि आज तक हमनें भले ही भारत के संतों के इतिहास एवं विरासत के बारें में बताया है लेकिन 10 हजार वर्गफीट के इस म्यूजियम का एलीवेशन पूर्णतया आधुनिक तरीके से किया गया है ताकि भारतीय संस्कृति को कहीं न कहीं वैश्विक स्तर पर दर्शाया जा सकें।