बेंगलूरु। संयुक्त प्रगतिशील गठबंध अध्यक्ष साेनिया गांधी ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति की वजह से पिछले एक सप्ताह से हाेटलों में कैद रखने पर नव निर्वाचित विधायकों से आज खेद जताया।
गांधी ने 12 मई को हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई देने के बाद विधायकों से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जीत के बाद लंबे समय तक अाप लोगों काे आपके घरों से दूर रखा गया, लेकिन हालात एेसे थे कि भारतीय जनता पार्टी प्रलाेभन, आयकर विभाग के छापे की धमकी तथा अन्य गलत तरीके अपना कर दबाव बनाने की कोशिश कर सकती थी। इसलिए अाप लोगों काे हाेटलाें में रखना पड़ा।
उन्होंने विधायकों को भाजपा के दबाव में नहीं आने के लिए बधाई देते हुए अाश्वासन दिया कि पार्टी आपके इस संघर्ष काे कभी नहीं भूलेगी और जब कभी अवसर मिलेगा तो आपको उपयुक्त पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।