बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया के रसड़ा कोतवाली इलाके में शनिवार की सुबह तीन डिसमिल जमीन के लिए सौतेले पुत्र ने पिता के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार परसिया गांव की तारा देवी के नाम तीन डिसमिल जमीन थी। तारा देवी का पति भगवान चौरसिया व उसका सौतेला बेटा शंकर चौरसिया उसके ऊपर जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे। लेकिन तारा देवी जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं थी।
शनिवार को पिता-पुत्र दोनों पुनः उसके ऊपर दबाव बनाने लगे। जब तारा देवी तैयार नहीं हुई तो दोनों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने कहा कि सौतेले पुत्र व पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तारा देवी (45) घर में कुछ काम कर रही थी। तभी उसका सौतेला बेटा आया और धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया और फरार हो गया। तारा मौके पर गिरकर छटपटाने लगी। आसपास के जुटे लोगों की मदद से उसे फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में पुलिस ने युवक के पिता व मृत महिला के पति को हिरासत में ले लिया है। घटना सेे इलाके में सनसनी फैल गई।