स्पोर्ट्स डेस्क एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाये। वहीं जबरदस्त फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से अर्धशतक लगाया। इस एशेज में उनका लगातार 10वां अर्धशतक है। यह इस सीरीज में उनकी पांचवीं हाफ सेंचुरी थी। इसके साथ ही वह किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा बार लगातार पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लगातार 10वीं बार 50 का स्कोर पार किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ लगातार 9 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017-19 के बीच खेली गईं 10 टेस्ट पारियों में पांच शतक ( दो दोहरे शतक शामिल) के अलावा 5 अर्धशतक शामिल है।
Steve Smith’s scores since shirt numbers were introduced into Test cricket
1️⃣4️⃣2️⃣ & 1️⃣4️⃣4️⃣ 👉 Edgbaston
9️⃣2️⃣ 👉 Lord’s
2️⃣1️⃣1️⃣ & 8️⃣2️⃣ 👉 Old Trafford
7️⃣5️⃣ * 👉 The OvalNot one score below his shirt number 👏👏👏 pic.twitter.com/1YPZqGygzf
— ICC (@ICC) September 13, 2019
आपको जानकारी में बता दें, इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर के 6 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर समेट दिया। वहीं इंग्लैंड बिना विकेट खोए 9 रन बनाकर खेल रही है।