वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विश्व आर्थिक मंच की बैठक में शामिल होने के लिए अब स्विट्जरलैंड के दावोस नहीं जाएंगे। उनकी जगह वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिव इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने आंशिक शटडाउन के कारण स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक में जाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।
उन्होंने कहा, “ आठ लाख अमेरिकी कामगारों को वेतन नहीं मिलने और अपनी टीम को आवश्यकतानुसार सहायता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाली विश्व आर्थिक मंच में शामिल होने के लिए तय अपनी प्रतिनिधिमंडल यात्रा रद्द कर दी है।” उन्होंने कहा कि उनकी जगह अब वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिव इस बैठक में हिस्सा लेंगे।