Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्टीवन स्मिथ सीए के फैसले के खिलाफ नहीं करेंगे अपील
होम Sports Cricket स्टीवन स्मिथ सीए के फैसले के खिलाफ नहीं करेंगे अपील

स्टीवन स्मिथ सीए के फैसले के खिलाफ नहीं करेंगे अपील

0
स्टीवन स्मिथ सीए के फैसले के खिलाफ नहीं करेंगे अपील
Steven Smith accepts CA sanctions, will not appeal
Steven Smith accepts CA sanctions, will not appeal
Steven Smith accepts CA sanctions, will not appeal

मेलबोर्न। प्रतिबंधित पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाये जाने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक वर्ष के प्रतिबंध को स्वीकार करते हुए इसके खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया है।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के तीसरे केपटाउन टेस्ट में स्मिथ को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था। सीए ने इस मामले में जांच के बाद स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था। बल्लेबाज़ कैमरन बेनक्राफ्ट पर भी नौ महीने का बैन लगाया गया है।

तीनों खिलाड़ियों के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने की आखिरी समय सीमा गुरूवार तक थी। लेकिन स्मिथ ने बुधवार को साफ किया कि वह आस्ट्रेलियाई बोर्ड के फैसले को स्वीकार करते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं अपने देश का दोबारा प्रतिनिधित्व करने के लिए सबकुछ करने को तैयार हूं। मैं बतौर कप्तान अपने अपराध की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।

उन्होंने कहा कि मैंने फैसला किया है कि अपने प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करूंगा। यह प्रतिबंध सीए ने एक कड़ा संदेश देने के मकसद से लगाया है और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है।

स्मिथ पर सीए के प्रतिबंध के बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर कर दिया गया था जहां वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। वहीं स्मिथ अब अगले दो वर्ष जबकि वार्नर आस्ट्रेलिया के लिए खेलने तक कभी टीम के कप्तान नहीं बन सकेंगे।