Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
STF arrested ten members of Salwar gang from Kanpur - कानपुर में साल्वर गिरोह के दस सदस्य एसटीएफ के हत्थे चढे - Sabguru News
होम Headlines कानपुर में साल्वर गिरोह के दस सदस्य एसटीएफ के हत्थे चढे

कानपुर में साल्वर गिरोह के दस सदस्य एसटीएफ के हत्थे चढे

0
कानपुर में साल्वर गिरोह के दस सदस्य एसटीएफ के हत्थे चढे
STF arrested ten members of Salwar gang from Kanpur
STF arrested ten members of Salwar gang from Kanpur
STF arrested ten members of Salwar gang from Kanpur

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में नकल कराने वाले अंतर्राज्यीय साल्वर गिरोह के दस सदस्यों को कानपुर से गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि रेलवे भर्ती बाेर्ड द्वारा ग्रुप-डी पद की परीक्षा में नकल कराने वाले साल्वर गिराेह के सरगना समेत दस सदस्याें काे कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एसटीएफ को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप-डी पद की परीक्षा में साल्वर गिरोह के सक्रीय होने की सूचना मिल रही थी। परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अायोजित की गयी। गिरोह विभिन्न प्रतियाेगी परीक्षाआें में प्रश्नपत्र आउट कराकर, साल्वर बैठाकर अभ्यर्थियों से माेटी रकम लेते थे। एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा टीमें गठित कर सूचनाये एकत्र की गयी।

सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि शुक्रवार को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप-डी के पद पर आन लाईन परीक्षा कल्याणपुर क्षेत्र के अंजित कम्प्यूटर सेण्टर में साल्वर प्रश्नपत्र हल करने में जुटे है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम मौके पर पहुची जहां साल्वर गिरोह के सदस्य परीक्षा के दौरान पेपर हल कर रहे थे। टीम ने उन्हें मौक से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस गैंग का मुख्य सरगना रंजीत यादव है। गिरफ्तार सदस्यों में प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र निवासी राहुल कुमार, अजय कुमार यादव तथा रामबाबू पाल, बिहार राज्य के सुपौल जिले के मारोना क्षेत्र निवासी महेश कुमार यादव, प्रवेश यादव, सुनील कुमार शाह, ललित कुमार यादव, अजय कुमार ताँती, विकास कुमार मालाकार और मुकेश कुमार सिंह शामिल है।

उनके पास से 11 मोबाइल, 21 एडमिट कार्ड, एक वोटर आई कार्ड फर्जी, पांच ब्लैंकचेक, तीन ड्राइविंग लाइसेंस एक पेटीएम कार्ड, 19 आधार कार्ड, छह एटीएम कार्ड, तीन पैनकार्ड,एक माेटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा 56,260 रूपये बरामद किये है।