जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर आलमगंज बाजार में रविवार रात कुछ लोगों द्वारा की गई फायरिंग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरसठी इलाके दक्षिणी छोर पर स्तिथ आलमगंज बाजार में रात करीब साढ़े नौ बजे दो पक्षों बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर एक पक्ष ने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत से वहां अफरा-तफरी मच गई। बाजार व्यापारी दुकानों को बंदकर के भाग खड़े हुए।
इस बीच एक पक्ष के लोगों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस के आते ही सब लोग भाग खड़े हुए । पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार की आग पर काबू किया। एक पक्ष भदोही का जबकि दूसरे पक्ष के लोग स्थानीय बताये गये हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।