SABGURU NEWS |मुंबई बीएसई के समूहों में धातु में सबसे ज्यादा 3.30 प्रतिशत की गिरावट रही।
ऊर्जा समूह का सूचकांक 2.16 प्रतिशत, बेसिक मटिरियल्स का 2.14, तेल एवं गैस का 1.81, इंडस्ट्रियल्स का 1.64, ऑटो का 1.55, दूरसंचार का 1.38, एफएमसीजी का 1.24 तथा पीएसयू का 1.02 प्रतिशत लुढ़क गया। सिर्फ आईटी, टेक और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में 0.37 प्रतिशत तक की तेजी रही।
चौतरफा बिकवाली के बीच सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियाँ लाल निशान में रहीं। टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 5.04 प्रतिशत की गिरावट रही। टाटा स्टील के शेयर 2.95 प्रतिशत, बजाज ऑटो के 2.74, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 2.48, कोल इंडिया के 2.33, यस बैंक के 2.31, ओएनजीसी के 2.14, डॉ. रेड्डीज लैब के 2.05, हिंदुस्तान यूनिलीवर के 1.90, एशियन पेंट्स के 1.37, भारती एयरटेल के 1.30, आईटीसी के 1.27 और एचडीएफसी के 1.22 प्रतिशत लुढ़क गये।
एलएंडटी में 0.87 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 0.86, आईसीआईसीआई बैंक में 0.70, इंडसइंड बैंक और इंफोसिस दोनों में 0.62, हीरो मोटोकॉर्प में 0.61, विप्रो में 0.50, एक्सिस बैंक में 0.47, अदानी पोर्ट्स में 0.32, एचडीएफसी बैंक में 0.30 और पावर ग्रिड में 0.23 प्रतिशत की गिरावट रही।
सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 2.50 प्रतिशत चढ़े। टीसीएस के शेयर में 2.21, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.81, भारतीय स्टेट बैंक में 0.48, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.25 और एनटीपीसी में 0.15 प्रतिशत की तेजी रही।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो