मुंबई। आम बजट से निराश निवेशकों द्वारा की गयी बिकवाली के बाद सोमवार को शेयर बाजार में कुछ तेजी रही और सेंसेक्स 13678 अंक तथा निफ्टी 62.20 अंक बढ़कर बंद होने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान वैश्विक स्तर से मिश्रित संकेत मिले जिसमें कोरोना वायरस से परेशान चीन के शेयर बाजार में 7.72 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.78 अंक बढ़कर 39872.31 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.0 अंक चढ़कर 11724.05 अंक पर रहा। इस दौरान मझौली कंपनियों में भारी लिवाली देखी गयी जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 1.12 प्रतिशत बढ़कर 15288.92 अंक पर और स्मॉलकैप 62.20 अंक उठकर11724.05अंक पर रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट लेकर 39701.02 अंक पर खुला और शुरूआती काराेबार में ही यह 39563.07 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 40 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 40014.90 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह पिछले दिवस के 39735.53 अंक की तुलना में 0.34 प्रतिशत अर्थात 136.78 अंक बढ़कर 39872.31 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी गिरावट लेकर 11627.45 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में यह 11614.50 अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद लिवाली के बल पर यह 11749.85 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह पिछले दिवस के 11661.85 अंक की तुलना में 62.20 अंक अर्थात 0.53 प्रतिशत बढ़कर 11724.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 28 बढ़त में और 21 गिरावट में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में कुल 2645 कंपनियों में कारोबार हुअा जिसमें से 1494 लाल निशान में और 967 हरे निशान में रहे जबकि 184 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर मिला जुला रूख देखा गया। यूरोपीय शेयर बाजार जहां तेजी में दिखे वहीं एशियाई बाजार पर दबाव देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 प्रतिशत. जर्मनी का डैक्स 0.20 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 प्रतिशत की बढ़त में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट 7.72 प्रतिशत,जापान का निक्की 1.01 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.01 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई में आईटी 1.79 प्रतिशत और टेक 1.31 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे। सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में एशियन पेंट्स 6.32 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 5.30 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 5.06 प्रतिशत, बजाज ऑटो 4.71प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 4.29 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.06 प्रतिशत, मारूति 2.99 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.79 प्रतिशत, एयरटेल 2.60 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.43 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.0 प्रतिशत, महिंद्रा 2.09प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.06 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.68 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.33 प्रतिशत, टाइटन 1.0 प्रतिशत. एक्सिस बैंक 0.22 प्रतिशत और रिलायंस 0.18 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में आईटीसी 5.09 प्रतिशत, टीसीएस 2.86 प्रतिशत, एचसीएलटेक 2.04 प्रतिशत, हीरोमोटोकार्प 1.95 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.88 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.70 प्रतिशत, इंफोसिस 1.67 प्रतिशत, सन फार्मा 1.21 प्रतिशत, ओएनजीसी0.91 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.50 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.44 प्रतिशत और एल एंड टी 0.04 प्रतिशत शामिल है।