Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 1862 अंक उछला - Sabguru News
होम Business राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 1862 अंक उछला

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 1862 अंक उछला

0
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 1862 अंक उछला

मुंबई। एशियाई बाजारों में रही तेजी के साथ ही 21 दिवसीय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा घोषित कुछ राहत उपायों के बल पर बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 1862 अंक और एनएसई का निफ्टी 517 अंक उछल गया। इससे निवेशकों को 4.80 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स 1861.75 अंक उछलकर 28535.78 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 516.80 अंक चमककर 8317.85 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 3.53 प्रतिशत बढ़कर 10211.57 अंक पर और स्मॉलकैप 2.84 प्रतिशत चमककर 9129.58 अंक पर रहा।

बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहे हेल्थकेयर में सबसे कम 1.47 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी। इस दौरान एनर्जी में सबसे अधिक 10.19 प्रतिशत, वित्त में 8.67 प्रतिशत और बैंकिंग में 8.62 प्रतिशत की बढोतरी हुयी। बीएसई में कुल 2356 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 1213 बढ़त और 989 गिरावट में रहे जबकि 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमरीकी बाजार हरे निशान में खुले जबकि यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे। हालांकि एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.06 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्की 8.04 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 5.89 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 3.81 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.17 की बढ़त में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स करीब 175 अंक टूटकर 26499.81 अंक पर खुला और इसके कुछ ही देर बाद यह 26359.91 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 28 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 28790.19 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 26674.63 अंक की तुलना में 6.98 प्रतिशत अर्थात 1861.75 अंक उछलकर 28535.78 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 66 अंक टूटकर 7735.15 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह 7714.75 अंक के निचले स्तर तक टूटा लेकिन लिवाली शुरू होने पर यह आठ हजार अंक के स्तर को पार करते हुए 8476.75 अंक पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 7801.05 अंक की तुलना में 6.62 प्रतिशत अर्थात 516.80 अंक चमककर 8317.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 44 बढ़त में और 6 गिरावट में रहे।

सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में रिलायंस 14.65 प्रतिशत, कोटक बैंक 12.65 प्रतिशत, मारूति 12.23 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 11.77 प्रतिशत, एचडीएफसी 9.44 प्रतिशत, टाईटन 8.24 प्रतिशत, एल एंड टी 8.22 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 7.83 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 7.13 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 6.93 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 6.46 प्रतिशत, एयरटेल 5.40 प्रतिशत, टाटा स्टील 5.11 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 5.06 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 4.51 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 4.03 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.87 प्रतिशत, स्टेट बैंक 3.60 प्रतिशत, सन फार्मा 3.58 प्रतिशत, महिंद्रा 3.16 प्रतिशत, टीसीएस 2.90 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.41 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 2.36 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.31 प्रतिशत , इंफोसिस 2.09 प्रतिशत और एचसीएल टेक 1.45 प्रतिशत शामिल है।