Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजारों की लंबी छलांग : सेंसेक्स 581 और निफ्टी 160 अंक उछला - Sabguru News
होम Business शेयर बाजारों की लंबी छलांग : सेंसेक्स 581 और निफ्टी 160 अंक उछला

शेयर बाजारों की लंबी छलांग : सेंसेक्स 581 और निफ्टी 160 अंक उछला

0
शेयर बाजारों की लंबी छलांग : सेंसेक्स 581 और निफ्टी 160 अंक उछला

मुंबई। कंपनियों के बेहतर नतीजों और शेयर कारोबार से जुड़े करों में भारी रियायत की उम्मीदों के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजारों ने लंबी छलांग लगाई। बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स ने 581.64 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 159.70 अंक की उड़ान भरी।

तीन दिन के अवकाश के बाद शेयर बाजार आज खुले। हालांकि दीपावली के दिन शेयर बाजारों में शुभ मुहूर्त कारोबार हुआ था जिसमें तेजी का रुख था। सोमवार को दिवाली बाली प्रतिपदा के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहे थे।

काराेबार की शुरुआत से ही बाजार में तेजी का रुख था। सत्र के प्रारंभ में पहले के 39250.20 अंक की तुलना में सेसेंक्स 39293.40 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 39917.01 अंक और नीचे में 39254.12 अंक तक गिरने के बाद सत्र की समाप्ति पर कुल 581.64 अंक की बढ़त के साथ 39831.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में 11786.85 अंक पर 159.70 अंक अर्थात 1.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सरकार दीर्घकालिक कैपीटल गैंस कर, प्रतिभूति लेन देन कर और लाभांश वितरण कर में बड़ी राहत दे सकती है। कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर डालने वाला साबित हुआ। पिछले सप्ताह देश के सबसे बड़े वाणिज्यक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और टाटा मोटर्स के अच्छे तिमाही नतीजों ने भी बाजार को बल दिया।

बीएसई का मिड कैप 14602.54 अंक पर 161.48 अंक अर्थात 1.12 प्रतिशत और स्माल कैप 13383.60 अंक पर 73.30 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत ऊंचे बंद हुए।