मुंबई घरेलू शेयर बाजार में दो दिन में आठ फीसदी की तेजी के बाद मंगलवार को निवेशकों ने सतर्कता दिखायी और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए।
सेंसेक्स 45.25 अंक की बढ़त के साथ 39,135.28 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 39,306.37 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद दिन भर यह कभी हरे तो कभी लाल निशान में रहा। दोपहर के समय यह 38,913.06 अंक तक लुढ़क गया था। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 7.11 अंक यानी 0.02 प्रतिशत ऊपर 39,097.14 अंक पर बंद हुआ जो 17 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। सेंसेक्स की 15 कंपनियाँ हरे और शेष 15 लाल निशान में रहीं।
आईटी, टेक और ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से जहाँ बाजार को बल मिला, वहीं पूँजीगत वस्तुओं, धातु, बैंकिंग, रियलिटी और वित्त जैसे समूहों ने इस पर दबाव बनाया। सेंसेक्स में इंफोसिस के शेयर पौने चार प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टेक महिंद्रा के तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने साढ़े तीन फीसदी और एक्सिस बैंक तथा एलएंडटी ने तीन प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाया।
निफ्टी 9.50 अंक टूटकर 11,590.70 अंक पर खुला। इसमें भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखा गया। बीच कारोबार का इसका उच्चतम स्तर 11,655.05 अंक और निचला स्तर 11,539.20 अंक दर्ज किया गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 12 अंक यानी 0.10 प्रतिशत नीचे 11,588.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 28 के गिरावट में रहे।
मझौली कंपनियों पर दबाव रहा जबकि छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.51 प्रतिशत लुढ़ककर 14,480.70 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत की बढ़त में 13,588.20 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,695 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,181 में बढ़त और 1,369 में गिरावट रही जबकि 146 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
Stock market closed flat due to volatility