Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बैंकों की तेजी के दम पर हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार - Sabguru News
होम Breaking बैंकों की तेजी के दम पर हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

बैंकों की तेजी के दम पर हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

0
बैंकों की तेजी के दम पर हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार
Sensex up 44.80 and Nifty up 5.80 points in stock market
Stock market closed in green mark on the strength of banks
Stock market closed in green mark on the strength of banks

मुंबई। बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के साथ रियलिटी क्षेत्र में रही तेजी के कारण सोमवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली तेजी में बंद हुआ।

लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 21.47 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,345.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,912.95 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक ज्यादा लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 14,774.35 अंक पर और स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,497.52 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहे। हालाँकि रियलिटी के साथ बैंकिंग, वित्तीय तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में आखिरी आधे घंटे में हुई लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी का ग्राफ अचानक चढ़ता हुआ हरे निशान में पहुँच गया। आईटी तथा एफएमसीजी समूहों की कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गयी।

सेंसेक्स में येस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा करीब छह फीसदी चढ़े। इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स में भी डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी रही। हीरो मोटोकॉर्प और वेदांता के शेयर दो प्रतिशत के करीब चढ़े।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से कि वह चीन के सामानों पर बढ़ाये गये किसी सीमा शुल्क को वापस लेने पर सहमत नहीं हुये हैं, विदेशी बाजारों पर दबाव रहा। अधिकतर प्रमुख विदेशी शेयर बाजार लाल निशान में रहे। एशिया में जापान का निक्की 0.26 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.61 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.83 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.62 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.35 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत की गिरावट रही।