Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Stock market closed with an increase - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

0
शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
Sensex rises 32 points for the ninth consecutive day in the stock market
stock market closed with an increase
stock market closed with an increase

मुंबई। वैश्विक स्तर के मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन पैकेज दिये जाने की उम्मीद में कारोबार के अंतिम सत्र में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार बुधवार को बढ़त बनाने में सफल रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 172.69 अंक बढ़कर 40412.57 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 53.35 अंक बढ़कर 11910.15 अंक पर रहा। छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई मिडकैप0.52 प्रतिशत बढ़कर 14595.45 अंक पर और स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत बढ़कर 13146.61 अंक पर रहा।

बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहा जिसमें यूटिलिटी में सबसे अधिक 1.52 प्रतिशत की बढोतरी हुयी। गिरावट में रहने वालों में सीजी में सबसे अधिक 0.83 प्रतिशत की कमी रही। बीएसई में कुल 2672 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1570 गिरावट में और 970 बढ़त में रहा जबकि 192 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा। ब्रिटन 0.05 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.11 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.08 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.79 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया 0.36 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 46 अंकों की बढ़त लेकर 40285.20अंक पर खुला। इसके बाद बिकवाली का दबाव बना जिसके कारण यह 40135.37 अंक के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद कारोबर के अंतिम सत्र में शुरू हुयी लिवाली के कारण यह 40466.13 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ गया। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 172.69 अंक अर्थात 0.43 प्रतिशत बढ़कर 40412.57 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 11 अंकों की बढ़त लेकर 11867.35 अंक पर खुला। बिकवाली के कारण यह 11832.30 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन लिवाली शुरू होने पर यह 11923.20 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 11856.80 अंक की तुलना में 53.35 अंक बढ़कर 11910.15 अंक पर रहा। निफ्टी में 32 कंपनियां बढ़त में रही जबकि 18 गिरावट लेकर बंद हुई।

सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में एनटीपीसी 2.77 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.28 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.72 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.62 प्रतिशत, टीसीएस 1.43 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.42 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.32 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.19 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.12 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.96, आईटीसी 0.96 प्रतिशत, इंफोसिस 0.92 प्रतिशत, आईसीआईसीअई बैंक 0.84 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.80 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.53 प्रतिशत, टाटाएमटीआरडीवीआर 0.46 प्रतिशत, सन फार्मा 0.44 प्रतिशत, महिद्रा 0.37 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.15 प्रतिशत, रिलायंस 0.03 प्रतिशत शामिल है।

सेंसेक्स में गिरावट में रहने वालों में येस बैंक 15.33 प्रतिशत, वेदांता 1.63 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.44 प्रतिशत, एल एंड टी 1.21 प्रतिशत, एयरटेल 1.02 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.76 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.44 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.24 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.08 प्रतिशत और एचसीएलटेक 0.08 प्रतिशत शामिल है।