मुंबई। ईरान के मुख्य कमांडर की अमेरिकी हमले में मौत के बाद से पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक बाजार में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को घरेलू शयर बाजार भी धराशाई हो गया। बीएसई का सेंसेक्स 787.98 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 233.60 अंक लुढ़क गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 787.98 अंक गिरकर 40,676.63 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 233.60 अंक फिसलकर 11,974.20 अंक पर आ गया।
बीएसई में सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें धातु में सबसे अधिक 2.96 प्रतिशत तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद में सबसे कम 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 2,729 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,944 लाल निशान में और 603 हरे निशान में रही जबकि 182 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर चौतरफा बिकवाली देखी गयी। अमेरिका के अधिकांश सूचकांक गिरावट में खुले। यूरोप और एशिया के भी सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.02 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.82 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.91 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.98 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.79 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.01 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की कीमत आज 70 डॉलर पर पहुंच गयी है। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश की ओर निवेशकों के आकर्षित होने से सोना भी अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया जबकि शेयर बाजार पर दबाव देखा जा रहा है।
बीएसई का सेंसेक्स 86 अंक गिरकर 41,378.34 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली का दबाव शुरू से ही बना रहा और सत्र के आखिरी चरण में यह 40,613.96 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। हालांकि इसके बाद थोड़ा सुधार हुआ और अंत में यह पिछले दिवस के 41,464.61 अंक की तुलना में 787.98 अंक अर्थात 1.90 प्रतिशत गिरकर 40,676.63 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 56 अंक उतरकर 12,170.60 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 12,179.10अंक के उच्चत्तम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली से यह 12 हजार अंक के स्तर से नीचे 11,974.20 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 12,226.65 अंक की तुलना में 1.91 प्रतिशत अर्थात 233.60 अंक गिरकर 11,993.05 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में अधिकांश कंपनियाँ गिरावट में रहीं जिसमें बजाज फाइनेंस 4.63 प्रतिशत, स्टेट बैंक 4.43 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.96 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.98 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.86 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.80 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.73 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.43 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.33 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.32 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.18 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.13 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.75 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.73 प्रतिशत, एयरटेल 1.65 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.59 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.43 प्रतिशत, एलएंडटी 1.41 प्रतिशत, आईटीसी 1.40 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.11 प्रतिशत, सन फार्मा 1.01 प्रतिशत, इंफोसिस 1.00 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.94 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.68 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.45 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.34 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.26 प्रतिशत और टीसीएस 0.01 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में टाइटन 1.65 प्रतिशत और पावरग्रिड 0.10 प्रतिशत शामिल है।