मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर ऑटो आईटी और टेक समूह में हुई भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही और इस दौरान बाजार में करीब एक फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 447.05 अंक बढ़कर 50,296.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 157.55 अंक चढ़कर 14,919.10 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.55 प्रतिशत बढ़कर 20,585.28 अंक पर और स्मॉलकैप 1.60 प्रतिशत उछलकर 20,806.24 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में आज कुल 3177 कंपनियों में कारोबार हुआ इनमें 1872 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1156 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 169 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 447.05 अंक की बढ़त के साथ 50,258.09 अंक पर खुला और 50.439.82 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। दोपहर बाद लिवाली के बल पर अंत में पिछले दिवस के 49,849.84 अंक के मुकाबले 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,296.89 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी 157.55 अंक की बढ़त के साथ 14,865.30 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,959.10 अंक और न्यूनतम स्तर 14,760.80 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 1.07 प्रतिशत अंक की तेजी के साथ 15,097.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों के शेयर चढ़े और शेष सात लाल निशान में रहे।
बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें ऑटो में सर्वाधिक 3.18 प्रतिशत, आईटी में 2.85 प्रतिशत, टेक में 3.38 प्रतिशत और इंडस्ट्रियलस में 2.20 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।
वैश्विक स्तर पर यूरोप के मुख्य सूचकांकों में ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.45 प्रतिशत और जर्मनी के डैक्स में 0.22प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
वहीं एशिया में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसैंग और जापान के निक्की में गिरावट दर्ज की गयी। हांगकांग के हैंगसैंग में सबसे अधिक 1.21 प्रतिशत, चीन के शंघाई कम्पोजिट में भी 1.21 प्रतिशत तथा जापान के निक्की में 1.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई के सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सर्वाधिक 4.98 प्रतिशत, एनटीपीसी में 3.83 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 3.56 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 3.44 प्रतिशत, टीसीएस में 2.88 प्रतिशत, मारुती में 2.83 प्रतिशत, इंफोसिस में 2.79 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 2.52 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 1.74 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल 1.68 प्रतिशत, सनफार्मा 1.67 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनीलीवर में 1.55 प्रतिशत, आईटीसी में 1.40 प्रतिशत, टाइटन में 1.25 प्रतिशत, एशियन पेंट में 1.18 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व में 1.06 प्रतिशत, अल्ट्रा सीमेंट में 0.91 प्रतिशत, एलटी में 0.87 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 0.78 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 0.49 प्रतिशत, एचडीएफ़सी बैंक में 0.49 प्रतिशत, आईसीआईसी बैंक में 0.39 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 0.34 प्रतिशत और रिलायंस में 0.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि कोटेक बैंक में 0.07, स्टेट बैंक में 0.27 प्रतिशत, डॉ रेड्डी में 1.06 प्रतिशत, पावर ग्रिड में 1.19 प्रतिशत, एचडीएफ़सी में 1.63 प्रतिशत और ओएनजीसी में सर्वाधिक 3.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में शामिल कंपनियों में से 24 हरे निशान में जबकि छह गिरावट में रही।