विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख हावी रहा। अमेरिका और चीन के बीच विवाद थमता नहीं दिख रहा जिससे निवेशक चिंतित हैं। उधर कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देर रात चीन के अधिक उत्पादों का आयात शुल्क के दायरे में शामिल करने की धमकी दी है जिसका चीन ने करारा जवाब देने की बात की है। विश्लेषकों के मुताबिक ट्रंप का चीन के संबंध में हर ट्वीट वैश्विक व्यापार युद्ध की ओर बढ़ता कदम है। विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियों के टकराव से आने वाले समय में भी शेयर बाजार प्रभावित रहेंगे।
यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.18 और जर्मनी के डैक्स में 0.49 प्रतिशत की गिरावट रही। एशियाई बाजारों में चीन का शेयर बाजार अवकाश के कारण बंद है जबकि हांगकांग का हैंगशैँग 1.11 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। इसके अलावा जापान का निक्की 0.36 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.33 प्रतिशत की गिरावट में रहा।
बीएसई के 20 समूहों में से आईटी में 0.51, दूरसंचार में 1.29,पूंजीगत वस्तुओं में 0.52, धातु में 0.16 और टेक में 0.70 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा पीएसयू में 0.66, बेसिक मैटेरियल्स में 0.02, सीडीजीएस में 0.40, ऊर्जा में 0.53, एफएमसीजी में 0.36, वित्त में 0.59, स्वास्थ्य में 0.94, इंडस्ट्रियल्स में 0.09, यूटिलिटीज में 0.40, ऑटो में 0.34, बैंकिंग में 0.59, सीडी में 0.62, तेल एवं गैस में 0.83, बिजली में 0.35 और रिएल्टी में 0.58 फीसदी की तेती रही।
सेंसेक्स में सबसे अधिक मुनाफा आईसीआईसीआई बैंक को हुआ, जिसके शेयरों की कीमत में 0.97 फीसदी की बढ़त देखी गयी। इसके साथ ही टाटा स्टील में 0.92, सन फार्मा में 0.91, मारुति में 0.88, अदानी पोटर्स में 0.81, एचडीएफसी बैंक में 0.79, डॉ रेड्डीज में 0.69, भारतीय स्टेट बैंक में 0.54, यस बैंक में 0.43, आईटीसी में 0.42, रिलायंस में 0.33, एनटीपीसी में 0.24,एचडीएफसी में 0.23, पावर ग्रिड में 0.10, टाटा मोटर्स में 0.07 तथा कोटक बैंक में 0.04 फीसदी की तेजी रही।
सबसे अधिक घाटा भारती एयरटेल को हुआ । कंपनी के शेयर के भाव 2.17 फीसदी लुढ़क गये। इसके अलावा इंफोसिस में 1.31, एल एंड टी में 1.31, बजाज ऑटो में 0.98, इंडसइंड में 0.50, एक्सिस बैंक में 0.49, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.49, विप्रो में 0.44, कोल इंडिया में 0.42, टीसीएस में 0.25, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.22, ओएनजीसी में 0.14, एशियन पेंट्स में 0.12 और हीराे मोटोकॉर्प्स में 0.11 फीसदी की गिरावट रही।