मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर उपजी शंकाओं से निवेशकों का उत्साह गुरुवार को ठंडा रहा और उन्होंने जमकर बिकवाली की जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.62 अंक की गिरावट में 45,959.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.80 अंक फिसलकर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ।
बाजर विश्लेषकों के मुताबिक शेयर बाजार पर आज मुनाफावसूली भी हावी रही। ब्रिटेन में दवा कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन से एलर्जी की शिकायतों को लेकर वैक्सीन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गये हैं। भारत में भी कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दिये जाने को लेकर शंकायें खड़ी हो गयी हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भारत में किन शर्तों पर और किन दस्तावेजों के आधार पर कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दी जानी है।
सेंसेक्स आज गिरावट में 45,999.42 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 46,043.97 अंक के दिवस के उच्चतम और 45,685.87 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 0.31 फीसदी लुढ़ककर 45,959.88 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां आज लाल निशान में और 12 हरे निशान में रही।
निफ्टी भी फिसलकर 13,488.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 13,503.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 13,399.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की अपेक्षा 50.80 अंक लुढ़ककर 13,478.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियों में बिकवाली हावी रही जबकि 20 कंपनियों में लिवाली देखी गयी।
बीएसई में आज कुल 3,071 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,241 में तेजी और 1,665 में गिरावट रही जबकि 165 कंपनियों में स्थिरता रही।
बीएसई के 20 समूहों में से आज मात्र चार समूह के सूचकांक बढ़त में बंद हुए और शेष 16 समूह के सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी।
एफएमसीजी में 2.69 प्रतिशत, रिएल्टी में 0.54 प्रतिशत, दूरसंचार में 0.28 प्रतिशत तथा धातु में 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही।
इसके अलावा बेसिक मैटेरियल्स में 1.35 प्रतिशत, सीडीजीएस में 0.34 प्रतिशत, ऊर्जा में 0.84 प्रतिशत, वित्त में 0.70 प्रतिशत, स्वास्थ्य में 0.32 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 0.42 प्रतिशत, आईटी में 0.65 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 0.73 प्रतिशत, ऑटो में 0.98 प्रतिशत, बैंकिंग में 0.45 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तु में 0.40 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 0.62 प्रतिशत, बिजली में 1.07 प्रतिशत, टेक में 0.59 प्रतिशत और पीएसयू में 0.66 प्रतिशत की गिरावट रही।
बीएसई की छोटी और मंझोली कंपनियों पर भी आज बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत यानी 100.91 अंक की गिरावट में 17,495.26 अंक पर और स्मॉलकैप 0.65 प्रतिशत यानी 114.37 अंक फिसलकर 17,463.08 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 गिरावट में और 12 तेजी में रहीं। नेस्ले इंडिया के शेयरों के दाम आज 4.17 प्रतिशत, आईटीसी के 3.58 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनीलीवर के 2.61 प्रतिशत, कोटक बैंक के 1.13 प्रतिशत, एलएंडटी के 0.78 प्रतिशत, टाटा स्टील के 0.65 प्रतिशत, ओएनजीसी के 0.49 प्रतिशत, भारती एयरटेल के 0.44 प्रतिशत, मारुति के 0.34 प्रतिशत, एशियन पेंट्स के 0.29 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व के 0.20 प्रतिशत तथा पावर ग्रिड के 0.08 प्रतिशत बढ़ गये।
इनके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों के भाव 3.27 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 2.50 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक के 1.42 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के 1.34 प्रतिशत, एक्सिस बैंक के 1.10 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस के 1.04 प्रतिशत, एनटीपीसी के 1.02 प्रतिशत, रिलायंस के 0.96 प्रतिशत, टीसीएस के 0.91 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैँक के 0.85 प्रतिशत, सन फार्मा के 0.79 प्रतिशत, एचडीएफसी के 0.67 प्रतिशत, इंफोसिस के 0.65 प्रतिशत, बजाज ऑटो के 0.45 प्रतिशत, एचसीएल टेक के 0.43 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक के 0.28 प्रतिशत, टेक महिंद्रा के 0.16 प्रतिशत तथा टाइटन के 0.04 प्रतिशत लुढ़क गये।