Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
धातु और बैंकिंग समूहों में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी - Sabguru News
होम Business धातु और बैंकिंग समूहों में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी

धातु और बैंकिंग समूहों में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी

0
धातु और बैंकिंग समूहों में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी
Stock market gains due to buying in metal and banking groups
Stock market gains due to buying in metal and banking groups
Stock market gains due to buying in metal and banking groups

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु, बैंकिंग और रियल्टी समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये बढ़त बनाने में सफल रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.57 अंक बढ़कर 39982.98 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.10 अंक उठकर 11762.45 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे मिडकैप 1.05 प्रतिशत बढ़कर14621.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.97 प्रतिशत चढ़कर 14786.56 अंक पर रहा। शेयर बाजार में और अधिक की बढ़त दर्ज की जाती लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.36 फीसदी की गिरावट ने तेजी को थामने का काम किया।

बीएसई में शामिल एनर्जी समूह में 0.82 फीसदी की गिरावट का छोड़कर सभी समूहों में तेजी रही। इसमें धातु में 3.70 प्रतिशत, रियलटी 2.60 प्रतिशत, बैंकिंग 1.95 प्रतिशत, वित्त 1.41 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.80 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई में कुल 2811 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1470बढ़त में और 1157 गिरावट में रहे जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई में 0.41 प्रतिशत की गिरावट का छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही। हांगकांग का हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत,जर्मनी का डैक्स 0.57 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 208 अंकों की तेजी के साथ 39936.61 अंक पर खुला और शुरूआती कारोबार में ही यह 39699.42 अंक तक फिसला। इसके बाद लिवाली के बल पर यह 40 हजार अंक के स्तर को फिर से पार करते हुये 40125.71 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंत में यह पिछले दिवस के 39728.41 अंक की तुलना में 0.64 प्रतिशत अर्थात 254.57 अंक की बढ़त लेकर 39982.98 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 11727.40 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 11789.75 अंक के उच्चतम और 11667.85 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 11680.35 अंक की तुलना में 82.10 अंक अर्थात 0.70 प्रतिशत की तेजी लेकर 11762.45 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 39 हरे निशान में और 11 लाल निशान में रही।

सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में टाटा स्टील 5.38 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.55 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.38 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.23 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.10 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.82 प्रतिशत, इंफोसिस 1.77 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.77 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 1.65 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.53 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.29 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.29 प्रतिशत, बजाज फिनसव्र 1.01 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.93 प्रतिशत, टाईटन 0.88 प्रतिशत, टीसीएस 0.87 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.62 प्रतिशत, एयरटेल 0.60 प्रतिशत, एल टी 0.59 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.51 प्रतिशत, आईटीसी 0.42 प्रतिशत, मारूति 0.37 प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.08 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में एचसीएलटेक 3.76 प्रतिशत, महिंद्रा 1.72 प्रतिशत, रिलायंस 1.36 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.17 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.02 प्रतिशत और सन फार्मा 0.72 प्रतिशत शामिल है।