मुंबई यूरोप और एशियाई बाजाराें से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग और धातु समूह में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में बुधवार को सुधार हुआ जिससे बीएसई का सेंसेक्स 162 अंक और निफ्टी 47 अंक की बढ़त बनाने में सफल रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 161.83 अंक चढ़कर 36724.74 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंच (एनएसई) का निफ्टी 46.75 अंक बढ़कर 10844.65 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत बढ़कर 13263.58 अंक पर और स्मॉलकैप 0.29 प्रतिशत उठकर 12405.92 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें टेलीकॉम 1.91 प्रतिशत, धातु 1.72 प्रतिशत, बैंकिंग 1.06 प्रतिशत, वित्त 0.85 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.82 प्रतिशत, सीडी 0.78 प्रतिशत, पावर 0.54 प्रतिशत, टेक 0.54 प्रतिशत और आईटी 0.41 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में ऑटो 1.74 प्रतिशत और सीडी 1.31 प्रतिशत प्रमुख रूप से शामिल है। बीएसई में कुल 2557 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1204 बढ़त में और 1186 गिरावट में रहे और 167 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुले जबकि यूरोप और एशिया के प्रमुख बाजार हरे निशान में रहे। हांगकांग और यूरोप में राजनीति स्थिति में सुधार होने से बाजार को बल मिला है। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.30 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.91 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 3.90 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.61 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.93 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.12 प्रतिशत की बढ़त में रहा।