मुंबई। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में दौरान भी हवाई यात्रा और ट्रेन यात्रा में छूट दिये जाने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली का रूख लगातार तीसरे दिन बना रहा जिससे शेयर बाजार में तेजी बनी हुयी है।
बीएसई का सेंसेक्स 114.29 अंक बढ़कर 30932.90 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 39.70 अंक चढ़कर 9106.25 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.76 प्रतिशत बढ़कर 11363.84 अंक पर और स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत बढ़कर 10548.13 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहा। इसमें ऑटो 2.45 प्रतिशत, धातु 1.84 प्रतिशत और एफएमसीजी 1.76 प्रतिशत की बढ़त शामिल है। गिरावट में रहने वालों में पावर 1.18 प्रतिशत और सीजी 1.05 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2414 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1329 बढ़त में और 912 गिरावट में रहे जबकि 173 में कोई बदलाव नहीं हुआ ।
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले जबकि यूरोप और एशिया के अधिकांश बाजार लाल निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.72 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.34 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.21 प्रतिशत, हांगकांग 0.49 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत की गिरावट में रहा। इस दौरान दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.44 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 86 अंकों की तेजी लेकर 3094.29 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 31188.79 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा और बिकवाली के दबाव में यह 30765.32 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 30818.61 अंक की तुलना में 114.29 अंक अर्थात 0.37 प्रतिशत की बढ़त लेकिर 30932.90 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 11 अंकों की तेजी लेकर 9079.45 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 9178.55 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बिकवाली से यह 9056.10 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 9066.35 अंक की तुलना में 0.44 प्रतिशत अर्थात 39.70 अंक की बढ़त लेकर 9106.25 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 30 हरे निशान में और 20 लाल निशान में रही।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बढ़त में रहने वालों में आईटीसी 7.48 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 4.97 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 3.93 प्रतिशत, मारूति 3.14 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.57 प्रतिशत, सन फार्मा 2.33 प्रतिशत , टीसीएस 2.0 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.51 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.16 प्रतिशत, महिंद्रा 0.54 प्रतिशत, रिलायंस 0.38 प्रतिशत, इंफोसिस 0.27 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.21 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.11 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.11 प्रतिशत, एयरटेल 0.03 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में इंड्सइंड बैंक 2.91 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.74 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.65 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.88 प्रतिशत, एल एंड टी 1.75 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.54 प्रतिशत, आेएनजीसी 1.35 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.16 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.07 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.98 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.57 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.07प्रतिशत, टाईटन 0.05 प्रतिशत शामिल है।