Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लिवाली के बल पर शेयर बाजार नए शिखर पर - Sabguru News
होम Business लिवाली के बल पर शेयर बाजार नए शिखर पर

लिवाली के बल पर शेयर बाजार नए शिखर पर

0
लिवाली के बल पर शेयर बाजार नए शिखर पर
Stock market on new peak due to buying
Stock market on new peak due to buying
Stock market on new peak due to buying

मुंबई। वैश्विक स्तर मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली होने के बावजूद बैंकिंग एवं आईटी समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन बढ़त बनाते हुए नए शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का सेंसेक्स 259.33 अंकों की बढ़त के साथ 47613.08 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.40 अंकों की तेजी के साथ 14 हजार अंक की ओर लपकते हुए 13932.60 अंक पर रहा।

जिस तरह से दिग्गज कंपनियों में बिकवाली देखी गई उसी तरह से मझौली कंपनियों में भी मुनाफावसूली का जोर रहा। हालांकि छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.07 प्रतिशत टूटकर 17810.82 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत चढ़कर 17967.67 अंक पर रहा।

बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में बैंकिंग 1.41 प्रतिशत, वित्त 1.06 प्रतिशत, आईटी 0.65 प्रतिशत और टेक 0.50 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में धातु 1.32 प्रतिशत, एनर्जी 0.67 प्रतिशत, पावर 0.81 प्रतिशत और रियलटी 0.23 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 3188 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1553 बढ़त में और 1472 गिरावट में रही जबकि 163 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

कोरोना वायरस के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अमरीका में दो लाख करोड़ डॉलर से अधिक के राहत पैकेज के मंजूरी मिलने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में लगभग तेजी देखी गई। जर्मनी का डैक्स 1.26 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.99 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.16 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.10 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.04 प्रतिशत उतर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113 अंकों की बढ़त के साथ 47466.62 अंक पर खुला। सत्र के दौरान बिकवाली से यह 47361.90 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन लिवाली के बल पर यह अब तक रिकार्ड स्तर 47714.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सत्र के अंत में यह पिछले दिवस के 47353.75 अंकों की तुलना में 259.33 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47613.08 अंक के नए शिखर पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 13910.35 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 13967.60 अंक के उच्चतम और 13859.90 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले सत्र के 13873.20 अंक की तुलना में 0.43 प्रतिशत अर्थात 59.40 अंकों की तेजी के साथ 13932.60 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 22 बढ़त में और 27 गिरावट में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बढ़त में रहने वालों में इंड्सइंड बैंक 5.41 प्रतिशत, एक्सिस बैंंक 2.06 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.95 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.92 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.68 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.54 प्रतिशत, एचडीएफसीबैंक 1.01 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.0 प्रतिशत, आईटीसी 0.98 प्रतिशत, इंफोसिस 0.81 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.68 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.51 प्रतिशत, सन फार्मा 0.50 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.47 प्रतिशत और टीसीएस 0.08 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में नेस्ले इंडिया 1.74 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.69 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.02 प्रतिशत, रिलायंस 0.70 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.69 प्रतिशत, महिंद्रा 0.65 प्रतिशत, एएल टी 0.35 प्रतिशत, मारूति 0.35 प्रतिशत, एयरटेल 0.25 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.24 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.21 प्रतिशत, टाईटन 0.18 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.15 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.11 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.01 प्रतिशत शामिल है।