मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से गुरुवार घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबारी में जबरदस्त तेजी देखी गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 222.58 अंक की तेजी के साथ 31,827.80 अंक पर खुला और पहले घंटे में ही 32 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 32,032.99 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक की बढ़त में 9,364.95 अंक पर खुला और 9,437.40 अंक तक चढ़ गया।
चौतरफा लिवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप एक प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे।
लगातार दूसरे दिन बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ गये। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और मारुति सुजुकी ने भी बाजार की बढ़त में योगदान दिया। आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों में गिरावट देखी गई।
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 381.91 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 31,987.13 अंक पर और निफ्टी 113.95 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की बढ़त में 9,428.90 अंक पर था।
सेंसेक्स 222.58 अंक की तेजी के साथ 31,827.80 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। शुरुआती कारोबार में 31,641.77 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता गया। बीच कारोबार में एक समय यह 32,267.23 अंक पर पहुंच गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 1.88 फीसदी की बढ़त में 32,200.59 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में कुल 2,501 कंपनियों के शेयरों में कारेबार हुआ। इनमें 1,530 में लिवाली और 807 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 164 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी भी 50 अंक की बढ़त में 9,364.95 अंक पर खुला। इसका ग्राफ भी सेंसेक्स जैसा ही रहा। बीच कारोबार में 9,336.50 अंक के दिवस के निचले और 9,511.25 अंक के उच्च्तम स्तर से होता हुआ यह 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 9,490.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 42 के शेयरों में लिवाली और आठ में बिकवाली रही।
बीएसई के सभी समूह हरे निशान में रहे। पूंजीगत वस्तुओं का सूचकांक सर्वाधिक 5.11 प्रतिशत चढ़ा। ऑटो समूह में 3.54 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स में 3.49, सीडीजीएंडएस में 2.92, वित्त और रियलिटी में 2.60, बैंकिंग और धातु दोनों में 2.35, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद में 1.97, बुनियादी वस्तुओं में 1.68, ऊर्जा में 1.54 और बिजली में 1.09 फीसदी की तेजी रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी के शेयर सबसे अधिक 6.17 प्रतिशत चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प में 5.52 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक में 4.95, एचडीएफसी बैंक में 4.56, मारुति सुजुकी में 4.37, एचडीएफसी में 3.46, टाटा स्टील में 2.50, आईसीआईसीआई बैंक में 2.49, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 2.45, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.18, सनफार्मा में 1.93, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.78, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.77, एशियन पेंट्स में 1.47, टाइटन में 1.46, ओएनजीसी और नेस्ले इंडिया दोनों में 1.22, टेक महिंद्रा में 1.13, बजाज ऑटो में 1.05, एनटीपीसी में 1.00, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.95, एक्सिस बैंक में 0.90, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.59, बजाज फाइनेंस में 0.52, इंफोसिस में 0.28 और पावरग्रिड में 0.10 प्रतिशत की तेजी रही।
आईटीसी ने सर्वाधिक 0.83 फीसदी का नुकसान उठाया। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 0.19 प्रतिशत और भारती एयरटेल के 0.05 फीसदी की गिरावट में रहे।
तिशत की मजबूती के साथ 31,987.13 अंक पर और निफ्टी 113.95 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की बढ़त में 9,428.90 अंक पर था।